जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने ढेर किया लश्कर का कमांडर, कुलगाम में भी एक स्थानीय आतंकी मारा गया

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने ढेर किया लश्कर का कमांडर, कुलगाम में भी एक स्थानीय आतंकी मारा गया
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने कहा कि कुलगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक स्थानीय आतंकवादी एनकाउंटर में मारा गया है।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अनंतनाग (Anantnag) जिले के सिरहामा (Sirhama) इलाके और कुलगाम जिले में डीएच पोरा (DH Pora) इलाके के चाकीसमद (ChakiSamad) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। शनिवार को पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौके पर ही स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल जुटे हुए हैं। अनंतनाग (Anantnag) के कुछ हिस्सों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने कहा कि कुलगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक स्थानीय आतंकवादी एनकाउंटर में मारा गया है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

लश्कर का कमांडर मुठभेड़ में ढेर

वहीं कश्मीर आईजीपी विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने बताया कि अनंतनाग के सिरहामा में मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर निसार डार (LeT commander Nisar Dar) मारा गया है। इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

बता दें कि इससे पहले बीते बुधवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान अंसार गजवतुल हिंद के सफत मुजफ्फर सोफी और लश्कर-ए-तैयबा के उमर तेली के रूप में हुई थी। जानकारी के अनुसार, जनवरी 2022 से अब तक सुरक्षा बलों ने 40 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।

Tags

Next Story