झारखंड में कोरोना कहर की बढ़ी रफ्तार, 820 नए पॉजिटिव केस के साथ 13 मरीजों की मौत

अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी कोरोना कहर की रफ्तार तेज गति में आगे बढ़ता जा रहा है। जारी रिपोर्ट के अनुसार 820 नए संक्रमित केस पाए गए हैं। साथ ही 13 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार की रिपोर्ट जारी की है।
रिपोर्ट के तहत 820 नए कोरोना केस के साथ कुल संक्रमितों केस की संख्या बढ़कर 27341 पर पहुंच गई है। वहीं,13 संक्रमित मरीजों की मौत के साथ राज्य में अब तक कुल 291 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी। हालांकि बढ़ते कोरोना केस और संक्रमितों की मौत के बीच रिकवरी रेट में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।
कुल कोरोना केस में से अब तक 17445 संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अभी 9505 एक्टिव केस हैं।
देश में कोरोना का हाल
देश भर में कोरोना से अब तक 29,04,329 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, कोरोना महामारी के चलते अब तक 54,975 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 21,57,941 संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
फिलहाल देश में 6,90,884 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना रिकवरी रेट की संख्या में पहले की अपेक्षा ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS