अचानक फटी धरती और मां हो गई जमींदोज, बच्ची रोती बिलखती रह गई

अचानक फटी धरती और मां हो गई जमींदोज, बच्ची रोती बिलखती रह गई
X
झारखंड के झरिया में बड़ा दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां बीते दिन एक महिला अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ शौच के लिये जा रही थी। तब ही अचानक धरती फटी, मां जमींदोज हो गई और बच्ची रोती बिल्खती रह गई।

झारखंड के झरिया के कुसुंडा क्षेत्र में इंडस्ट्री कोलियरी के 3 नंबर में बंद चानक व धनसार ओसीपी के निकट बीते दिन एक महिला कल्याणी देवी सुबह शौच के लिए जा रही थी। लेकिन उसी दौरान महिला कल्याणी देवी भूधंसान से बने गोफ (धरती) में जमींदोज हो गई। बताया जाता है इस दौरान महिला के साथ उसकी 7 वर्षीय बच्ची भी साथ थी। जो इस हादसे में बाल -बाल बच गई।

बस्ती के लोग के लोग मां-बेटी की चीख-पुकार सुन घटनास्थल की ओर भागे व वे लोग महिला को बचा पाने में सफल नहीं हो सके। क्योंकि जब तक वहां बस्ती के लोग पहुंचे, तब तक महिला जमीन के अंदर ज्यादा गहराई में चली गई। इसके अलावा वहां गैस का रिसाव भी बहुत ज्यादा था। हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर बीएसएनल की टीम पहुंची और टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जमीन के अंदर से महिला का शव बरामद किया।

दूसरी ओर महिला के जमींदोज हो जाने की खबर से जैसे फैली, वैसे ही वहां बहुत लोगों की भीड़ जुट गई। राहत बचाव कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर भी जाम लगाया। जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। साथ ही पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

जानकारी के अनुसार अपनी 7 साल की बेटी कोमल के साथ महिला कल्याणी देवी शौच के लिये जा रही थी। उसी वक्त अचानक जमीन फट गई व महिला अपनी बेटी के सामने ही उसमें समा जाने लगी। बेटी ने भी महिला को बचाने का पूरा प्रयास किया। जब बेटी मां को बचाने में सफल नहीं हो पाई तो वह पड़ोस वाले लोगों से मदद मांगने पहुंची। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य चलाकर महिला को बचाने का प्रयास किया। फिर लोग घटनास्थल पर हंगामा करने लगे उसके बाद बीएसएनएल के हॉलपैक व सावल मशीन से मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

Tags

Next Story