गाड़ी में तेल भरवाने को कहकर सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया एंबुलेंस चालक

झारखंड (Jharkhand) से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक एंबुलेंस चालक (Ambulance Driver) की घटिया मानसिकता देखने को मिली है। बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का मजदूर यूपी के नेउरी में मजदूरी का कार्य करता था। ट्रैक्टर की चपेट में आने से शनिवार को उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे एंबुलेंस से उसके घर भेज दिया, लेकिन एंबुलेंस वाला मृतक के घर जाने की जगह शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, घटना रविवार देर रात की है। यह खबर थाना क्षेत्र में आग की तरह फैली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर उसके घर तक पहुंचाने की कार्यवाही शुरू की। समाचार लिखे जाने तक शव सड़क किनारे ही पड़ा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी एंबुलेंस चालक (Driver) की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि चिनिया थाना क्षेत्र के रानीचेरी गांव स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के समीप रनपुरा- चिनिया मुख्य पथ के किनारे रविवार की रात करीब दो बजे शव लेकर आ रहे एंबुलेंस चालक शव को सड़क किनारे फेंक कर भाग गया। बताया जाता है कि युवक 25 वर्षीय रामप्रसाद मिंज छत्तीसगढ़ के आमा झरिया गांव का निवासी था। वह यूपी के नेउरी के चिमनी भट्ठा में काम करता था। काम के दौरान ही ट्रैक्टर की चपेट में आने से शनिवार को उसकी मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर शव को यह कहकर सड़क किनारे फेंककर निकला कि वह एंबुलेंस में तेल भरवाकर अभी आ रहा है। उसके साथ आ रहे लोगों को भी उसने वहीं उतारकर शव के साथ रहने के लिए कहा। उसके बाद वह लौटा ही नहीं। थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा ने बताया कि शव को उसके परिजनों तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। मृतक के परिवार वालों के साथ संपर्क किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि मृतक के शव को जल्द ही उसके घर तक पहुंचाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS