Jharkhand News : ASI ने किया खाकी को शर्मसार, नौकरी से किया गया सस्पेंड, केबिन में बुलाकर महिला के साथ...

झारखंड(Jharkhand) के सिमडेगा में खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक एएसआई (ASI) ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। महिला ने एएसआई पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसपी(SP) से की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई को निलबिंत कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सिमडेगा के गिरदा ओपी पुलिस थाने में सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंची थी। थाने में उस समय मौके पर एएसआई तिवारी डयूटी पर तैनात थे। आरोप है कि उसी दौरान पुलिसकर्मी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। वहीं, पीड़िता को एएसआई ने पूछताछ के लिए अपने केबिन में बुलाया। महिला का आरोप है कि एएसआई केबिन में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। साथ ही छेड़छाड़ करने की जानकारी किसी को देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली।
पीड़िता के मुताबिक, 20 मार्च को फैमिली प्रोब्लम लेकर पहली बार थाने पहुंची थी। उसी दौरान एएसआई ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और आए दिन फोन करने लगा। महिला का कहना है कि वह फोन पर अश्लील बातें करता और साथ ही गंदे-गंदे वीडियो भी भेजता था। रोजाना मिलने के लिए बुलाता था और न जाने पर वह घर आ धमकता था। एसपी सौरभ कुमरा ने जांच के निर्देश देते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एसडीपीओ (Sub-divisional Police Officer) से जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Tags
- #Jharkhand News
- #Jharkhand news today
- #Jharkhand news in hindi today
- #Jharkhand News in Hindi
- #Jharkhand news in hindi
- #Jharkhand News Today
- #Jharkhand Hindi Samachar
- #Jharkhand Crime
- #Jharkhand Crime news in hindi
- #Jharkhand crime samachar
- #Jharkhand crime news
- #crime news in hindi
- #crime in Jharkhand
- #झारखंड न्यूज
- #झारखंड समाचार
- #झारखंड क्राइम न्यूज
- झारखंड पुलिस न्यूज
- Jharkhand News
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS