गुमला में हमलावरों ने युवक को पत्थर से कुचला, फिर शव को लगा दी आग

गुमला में हमलावरों ने युवक को पत्थर से कुचला, फिर शव को लगा दी आग
X
गुमला में हमलावरों ने एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या (Murder) कर दी। हमलावर शव समेत बाइक को आग में झोंक दिया।

झारखंड के गुमला में कुछ हमलावरों ने एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या (Murder) कर दी। इतना ही नहीं, किसी को घटना का शक न हो, इसके लिए शव और बाइक को आग में झोंक दिया। यह घटना घाघरा प्रखंड मुख्यालय के रिहायशी इलाके की है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां देखा कि जली हुई शव और बाइक पड़ी हुई थी। साथ ही घटनास्थल पर दो पत्थर भी पड़े हुए थे, जिसमें खून के निशान लगे हुए थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले युवक को पत्थर से कुचल दिया होगा।

इसके बाद शव और बाइक को आग लगा दी होगी। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Also Read-झारखंड में जल्द शुरू होगी नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया, सभी जरूरतमंद को मिलेगा लाभ

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात पास में ही काफी शोर हो रहा था, जो कुछ युवक शराब के नशे में अक्सर हंगामा करते रहते हैं। इसके चलते किसी ने बाहर नहीं निकला। फिर जब सुबह हुई तो लोगों ने देखा कि यहां जले हुए शव और बाइक पड़ी हुई है।

थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू का कहना है कि घटना के तहत जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन लोगों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही आरोपियों की भी तलाशी की जा रही है।

Tags

Next Story