मासूम से गैंगरेप और हत्या केस में आजीवन कारावास की सजा, दरिंदों ने किए थे शव के टुकड़े-टुकड़े

मासूम से गैंगरेप और हत्या केस में आजीवन कारावास की सजा, दरिंदों ने किए थे शव के टुकड़े-टुकड़े
X
कोर्ट ने मुख्य आरोपी को मासूम से गैंगरेप और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपियों की दरिंदगी इस हद तक जा गिरी कि हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था। पुलिस की जांच के दौरान, मासूम का सिर कहीं और पाया गया और उसका शरीर कहीं और मिला।

झारखंड के जमशेदपुर में कुछ दरिंदों ने अपनी हवस की भूख को मिटाने के लिए एक मासूम बच्ची को शिकार (Gangrape Murder) बना डाला। दरिंदों ने बारी-बारी कर बच्ची के साथ रेप किया और उसके बाद बेरहमी से हत्या कर दी।

मामला यहीं नहीं रुका अपनी दरिंदगी छिपाने के लिए मासूम के शव को टुकड़ों-टकड़ों में बांट दिया। इसके बाद बच्ची के शव का हर एक हिस्सा अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। यह घटना 25 जुलाई 2019 की टाटानगर रेलवे स्टेशन की है।

इस कृत्य घटना के तहत केस चलता रहा और आखिरकार सोमवार को सबूतों के तहत पाए गए तीनों दोषियों को सजा सुनाई गई। मुख्य आरोपी रिंकू साव को आजीवन कारावास की सजा और 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

वहीं, दूसरे दोषी मोनू मंडल को 10 साल कारावास और 20 हजार रुपए लगाया गया। जबकि तीसरे दोषी कैलाश कुमार को सात साल सजा और 10 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई। तीनों दोषियों को कोर्ट ने 11 जून 2020 को दोषी करार दिया था।

Also Read-बिहार में ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों ने गंवाई अपनी जान

टाटानगर रेलवे स्टेशन से बच्ची का हुआ था अपहरण

जानकारी के लिए आपकों बता दें कि 25 जुलाई 2019 की रात एक मासूम बच्ची की आखिरी रात थी, जिसकी उम्र महज 3 साल की थी। आरोपियों ने अपनी हवस की भूख को मिटाने के लिए एक मासूम बच्ची को अपना शिकार बनाया।

आरोपियों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से बच्ची का अपहरण कर लिया। इसके बाद मां ने थाने में बच्ची की अपहरण और हत्या करने का रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस महिला रिपोर्ट के तहत जांच करना शुरू की।

जहां टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक आरोपी रिंकू साहू को बच्ची को ले जाते हुए देखा गया। इसके तहत 29 जुलाई को रिंकू साहू को टेल्को रामाधीन बागान से गिरफ्तार किया।

मुख्य आरोपी से पूछताछ कर वारदात में शामिल कैलाश कुमार और मोनू मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी से पूछताछ कर किसी तरह से बच्ची के धड़ बरामद किया गया। फिर रेल एसपी की एक सयुंक्त टीम ने 9 अगस्त को रामाधीन बागान स्थित फिल्टर प्लांट के पास से बच्ची का सिर बरामद किया गया, जहां से मुख्य आरोपी रिंकू साहू को गिरफ्तार किया गया था।

Tags

Next Story