झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा पर ईडी की कार्रवाई, 18 ठिकानों पर छापेमारी जारी

झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के करीबी और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशायल (Enforcement Directorate- ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है। सुबह सात बजे से ईडी की टीम की छापेमारी जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की टीम कज मिश्रा के आवास पर पहुंची है। साहिबगंज और रांची के मोरहाबादी में कुल 18 ठिकानों पर ईडी छापामारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ईडी (ED) की ओर से यह कार्रवाई टेंडर घोटाले (Tender Scam) को लेकर की गई है। इधर, गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के (BJP) सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा पर तंज कसा है।
इनके यहां ईडी की टीम कर रही छापेमारी
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (साहिबगंज आवास), सोनू सिंह पत्थर व्यवसायी (राजमहल), कन्हैया खुरानिया पत्थर व्यवसायी (साहिबगंज आवास), डाहु यादव एलसीटी फेरी सेवा के संचालक (साहिबगंज आवास), कृष्ण कुमार साह पत्थर व्यवसायी (बरहरवा), भावेश भगत ठेकेदार (बरहरवा), भगवान भगत पत्थर व्यवसायी (बरहरवा), निमाई सिल ट्रक ऑनर (बरहेट), पतरु सिंह पत्थर व्यवसायी (मिर्जाचौकी), सुब्रतो पॉल पत्थर व्यवसायी (बरहरवा), ट्विंकल भगत पंकज (रांची, मोरहाबादी) समेत कुल 18 जगहों पर छापामारी की जा रही है।
निशिकांत दुबे ने किया ये ट्वीट
ईडी की छापेमारी पर डॉ. निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया। उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूं। पंकज भाग नहीं पाया? आख़िर ईडी की जॉंच में उसके यहां छापेमारी चालू हो गई, बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था, मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है।
पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया,उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूँ ।
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 8, 2022
पंकज भाग नहीं पाया ? आख़िर ED की जॉंच में उसके यहाँ छापेमारी चालू हो गई,बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था ,मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS