निर्वाचन आयोग 29 सितंबर को करेगी समीक्षा बैठक, विधानसभा उपचुनाव की तारीख की हो सकती है घोषणा

निर्वाचन आयोग 29 सितंबर को करेगी समीक्षा बैठक, विधानसभा उपचुनाव की तारीख की हो सकती है घोषणा
X
प्रदेश के दो जिलों में झारखंड विधानसभा उपचुनाव चुनाव होने हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग 29 सितंबर को समीक्षा बैठक करेगी।

झारखंड विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग 29 सितंबर को एक समीक्षा बैठक करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में होने वाले झारखंड विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर सकती है।

आज बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई, जिसमें उम्मीद थी कि बिहार के साथ-साथ झारखंड उपचुनाव की तारीख की भी घोषणा की जाएगी। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को है।

इसके अलावा इसी तारीख में 3 या 7 नवंबर को झारखंड उपचुनाव भी कराया जा सकता है। जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी। बताया जा रहा है कि रिव्यू मीटिंग के बाद ही दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की बात कही गई है।

बता दें कि हेमंत सरकार के एक विधानसभा सीट से त्यागपत्र देने और कांग्रेस विधायक रहे राजेंद्र सिंह का हाल ही में निधन हो गया। इसके कारण दुमका और बेरमो सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। इस उपचुनाव को लेकर कांग्रेस बेरमो सीट से चुनाव लडेंगी।

वहीं, झामुमो दुमका सीट से चुनाव लड़ेंगी। जबकि बीजेपी बेरमो और दुमका दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि इसमें आजसू का समर्थन रहेगा।

Tags

Next Story