धनबाद: वासेपुर के पास इलाके में पुलिस के सामने ताबातोड़ फायरिंग, प्रदर्शनकारियों में मची भगदड़

धनबाद: वासेपुर के पास इलाके में पुलिस के सामने ताबातोड़ फायरिंग, प्रदर्शनकारियों में मची भगदड़
X
धनबाद के वासेपुर के पास इलाके में जमकर गोलियों और बम की बरसात हुई। इस घटना को अंजाम देने में 50 से 60 अपराधी शामिल थे।

झारखंड के धनबाद में बदमाशों का खुलेआम गोलियों की बौछार करने की घटना सामने आई है। धनबाद के बाघमारा का जोगता साइडिंग में 50 से 60 की संख्या में अपराधियों ने ताबातोड़ फायरिंग की। साथ ही बम भी फेंका। इस घटना के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थी।

इस हमले में अभी तक किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। लेकिन ये सारी घटना पुलिस के सामने हुई है, बावजूद पुलिस आरोपियों पर शिकंजा कसने के बजाय पूरा नजारा देखते रहे। बता दें कि बाघमारा का जोगता साइडिंग वासेपुर के पास ही है।

वासेपुर में भी पहले यहां की हालात ऐसे ही कुछ थी, जिसे अब गैंग्‍स ऑफ वासेपुर के नाम से जाना जाता है।

प्रदर्शन के दौरान फायरिंग

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को कांग्रेस समर्थक जोगता साइडिंग में मैन्युअल लोडिंग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही मैन्युअल लोडिंग शुरू करने की मांग को लेकर बंदी कराने जा रहे थे। इस दौरान अचानक लगभग 50 से 60 की संख्या में अपराधियों की भीड़ लग गई।

इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। यह देख प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई। एक प्रदर्शनकारी का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से जोगता लोडिंग प्‍वाइंट में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने हम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।

मौके पर किसी तरह सब लोग जान बचाकर भागे। लेकिन इस तरह का आतंक फैलाने वालों को खुलेआम चूनौती दे रहे हैं कि मैनुअल लोडिंग हो कर रहेगा। उधर, पुलिस के सामने हुई पूरी घटना के बावजूद इस पर कुछ कहने से इंकार कर रही है।

Tags

Next Story