पांच युवकों ने नाबालिग से किया गैंगरेप, निर्वस्त्र अवस्था में पीड़िता पहुंची अपने घर

झारखंड में दरिंदगी की एक और घटना सामने आई है। लातेहार में शनिवार रात पांच युवकों ने मिलकर एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप कर दिया। सभी दरिंदे करीब 2 घंटे तक नाबालिग के साथ बारी-बारी से रेप करता रहा।
बताया जा रहा है कि नाबालिग रीचुघुटा में बन रहे रेलवे कॉलोनी की बिल्डिंग निर्माण का काम कर देर शाम अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर पांच नाबालिग लड़कों ने उसे दबोच लिया।
इसके बाद जंगल की ओर ले गए। जहां पांचों युवकों ने गैंगरेप (Gangrape) कर दिया। साथ ही घटना के दौरान युवकों ने नाबालिग को धमकी दिया कि अगर इसके बारे में किसी को भी बताया तो उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
नाबालिग (Minor Girl) शौच के बहाने आरोपियों के चगुंल से निकलकर निर्वस्त्र अवस्था में अपने घर पहुंची। जहां पूरी वारदात की कहानी अपनी मां को बताई। पीडि़ता की मां ने सुबह गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद से सभी युवक फरार हैं। सोमवार को पीडि़ता ने अपनी मां के साथ सदर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के पिता पिछले एक साल से वाराणसी में प्रवासी मजदूर हैं।
घर में पीड़िता के अलावा मां और तीन बच्चे भी है, जिसका खर्चा पीड़िता ही उठाती है। नाबालिग के बयान पर पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
इधर, फरार आरोपियों की तलाशी के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS