झारखंड में हिंदूवादी नेता पर सरेआम बम फेंककर की हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव, धारा 144 लागू

झारखंड में हिंदूवादी नेता पर सरेआम बम फेंककर की हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव, धारा 144 लागू
X
झारखंड में दिनदहाड़े एक हिंदूवादी नेता की हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद झारखंड में तनाव बढ़ गया है। जिसको लेकर धारा 144 लागू कर दी गई हैं।

हिंदूवादी नेता कमल देवगिरी (Kamal Devgiri Murder) की बम मारकर हत्या के बाद दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरेआम की गई हत्या के बाद देर रात शव रखकर प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी भी हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि गिरिराज सेना नाम की हिंदूवादी संस्था (Hindu organization) चलाने वाले कमल देवगिरी (Kamal Devgiri) की तीन अपराधियों ने बम से हत्या कर दी थी।

घटना के वक्त गिरिराज सेना प्रमुख अपने दोस्त शंकर के साथ भवन चौक पर खड़े थे। तीनों हमलावर उनके पास आए और बोतल बम से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गिरिराज सेना प्रमुख को तुरंत नजदीकी रेलवे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल होने वाले थे।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। इसके विरोध में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए। इलाके की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है। समर्थकों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि अभी आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हत्या के बाद देवगिरी के सैकड़ों समर्थक मौके पर जमा होने के कारण व्यस्त भारत भवन चौक पर दुकानें बंद रहीं। पुलिस ने कहा कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ को बुलाया गया है। और पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Tags

Next Story