झारखंड: धनबाद में कार अनियंत्रित होकर पुल से 100 फीट नीचे गिरी, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत- जानें क्या थी कार की स्पीड

झारखंड: धनबाद में कार अनियंत्रित होकर पुल से 100 फीट नीचे गिरी, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत- जानें क्या थी कार की स्पीड
X
झारखंड के धनबाद (dhanbad) में मंगलवार को एक कार दुर्घटना (Accident) में एक बच्चे और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

झारखंड के धनबाद (dhanbad) में मंगलवार को एक कार दुर्घटना (Accident) में एक बच्चे और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना गोविंदपुर थाना (govindpur Thana) क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 (NH-2) पर हिंद होटल के पास हुई।

स्थानीय पुलिस टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और वहां जमा स्थानीय लोगों की मदद से पांच लोगों को वाहन से बाहर निकाला। हालांकि, कार में सवार सभी पांच लोगों- दो पुरुषों, दो महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।

इंडिया टूडे के मुताबिक, बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर नाम की कार तेज रफ्तार से जा रही थी और अनियंत्रित होकर पुल से सौ फीट नीचे नदी को पार कर गिर गई। बाद में अधिकारियों ने कार को बाहर निकाला।

कार की गति 150 किमी के करीब थी

पुलिस का कहना है कि यह हादसा कार की गति तेज होने का कारण हुआ है। जिस पुलिया के पास यह हादसा हुआ वहां घुमाव ज्यादा है। पुलिया की रेलिंग को टच किए बगैर कार उछल कर छोटी नदी को पार करते हुए दूसरी तरफ दीवार से टकरा गई।

कार के सड़क से 100 फीट से ज्यादा नीचे गिरने के बाद परखच्चे उड़ गए। कार के भीतर बैठके पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। कार का मीटर 150 किमी पर लॉक है। इससे साफ जाहिर है कि कार की गति 150 किमी के आसपास होगी।

Tags

Next Story