झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने तीन विधायकों को सौंपा नोटिस, जानें क्या हैं पूरा मामला

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने तीन विधायकों को सौंपा नोटिस, जानें क्या हैं पूरा मामला
X
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने तीन विधायकों नोटिस जारी किया है। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि 17 सिंतबर तक इस नोटिस पर अपना जवाब जाहिर करें।

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने विधायक बाबूलाल मरंडी, विधायक बंधु तिर्की और विधायक प्रदीप यादव को नोटिस जारी किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि तीनों विधायक 17 सितंबर दोपहर एक बजे तक इस नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें।

बता दें कि तीनों विधायकों को दलबदल मामले में नोटिस जारी किया गया है। संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब देने को कहा है। दरअसल, तीनों विधायक बाबूलाल मरंडी, विधायक बंधु तिर्की और विधायक प्रदीप यादव जेवीएम के टिकट पर चुनाव विधानसभा चुनाव लड़े थे।

तीनों विधायकों ने इस चुनाव में जीत भी हासिल की थी। लेकिन चुनाव जीतने के बाद बाबूलाल मरांडी ने जेवीएम का बीजेपी में विलय कर दिया था। इससे दोनों विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव नाराज होकर दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

वहीं, बीजेपी ने बाबूलाल को विधायक दल का नेता नियुक्त किया और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद की मांग की थी, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक इसकी मान्यता बाबूलाल को नहीं दी है। इस कारण से नेता प्रतिपक्ष का मामला अटका हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी राजभवन से बाबूलाल मरांडी को विपक्ष के नेता का दर्जा देने का अनुरोध कर चुकी है।

Tags

Next Story