कीचड़ भरी सड़क पर उतरी महिला विधायक अचानक करने लगी स्नान तो वायरल हुआ वीडियो, जानिए क्या है मामला

कीचड़ भरी सड़क पर उतरी महिला विधायक अचानक करने लगी स्नान तो वायरल हुआ वीडियो, जानिए क्या है मामला
X
झारखण्ड के गोड्डा जिले की महगामा सीट से कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। वीडियो में विधायक बीच सड़क पर गंदे पानी से नहाती दिख रहीं हैं।

आपने अक्सर अपनी मांगें पूरी न होने पर नेताओं को धरना-प्रदर्शन करते देखा होगा। कई बार नेता बड़े रोचक तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते हैं। ऐसा ही एक मामला झारखण्ड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) जिले से सामने आया है। जिले की महगामा सीट से कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह (Congress MLA Deepika Pandey Singh) सड़क निर्माण की मांग पर सुनवाई न होने के कारण बीच सड़क पर कीचड़ में ही बैठ गईं और गंदे पानी से नहाने लगीं। इस दौरान विधायक को देख कर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। पहले आप वीडियो देखिये, फिर आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है-

वायरल वीडियो में क्या है

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक दीपिका पाण्डेय सड़क के किनारे खड़े होकर सड़क को देख रही हैं। सड़क पर घुटनों-घुटनों पानी भरा हुआ है। इस दौरान विधायक के साथ कई और लोग भी मौजूद हैं। अचानक विधायक पानी में घुसने लगतीं हैं और बीच सड़क पर पानी में जाकर बैठ जाती हैं। इसके बाद विधायक लौटे में पानी लेकर अपने ऊपर डालने लगतीं हैं। वीडियो में दिख रहा है कि विधायक को इस हालत में देखकर आसपास के लोग इकट्ठे हो जाते हैं और मोबाइल से वीडियो बनाने लगते हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय काफी दिनों से अपने क्षेत्र में आने वाले गोड्डा-पीरपैंती नेशनल हाईवे 133 को बनाने की मांग कर रही हैं। आज वो इसी हाईवे के मेहरमा स्तिथ सिद्धो कान्हू चौक पहुंची, जहां हाईवे पर बड़े-बड़े गड्डे थे, जिनमें पानी और कीचड़ भरा हुआ था। इसकी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए ही विधायक ने ये सब किया।

इस बारे में विधायक दीपिका पाण्डेय ने कहा कि लंबे समय से केवल आश्वासन ही मिल रहा है। लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पाई है। यह नेशनल हाईवे है, लिहाजा इसको बनवाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। लेकिन, सांसद निशिकांत दुबे इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने उनके क्षेत्र के कई और कामों पर भी अडंगा लगा रखा है। विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से अपील की है कि जल्द से जल्द इसका समाधान करें।

Tags

Next Story