Coronavirus: कोरोना को लेकर झारखंड सरकार हुई अलर्ट, दिए ये निर्देश

Coronavirus: कोरोना को लेकर झारखंड सरकार हुई अलर्ट, दिए ये निर्देश
X
Coronavirus: झारखंड में अभी तक 4,754 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 3451 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार, राज्य में कोरोना की वजह से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus: कोरोना को लेकर झारखंड सरकार काफी अलर्ट हो गई है। इसके लिए सरकार ने झारखंड आने वाले सभी लोगों के लिए निर्देश जारी किए हैं। साथ ही कहा है कि इन निर्देशों का पालन करना हर किसी के लिए अनिवार्य होगा।

गाइडालाइन किया जारी

झारखंड सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है कि राज्य में आने वाले सभी लोगों को अपनी डिटेल वेबसाइट पर दर्ज करानी होगी। सरकार ने कहा कि प्लेन, रेल और रोड के रास्ते आने वाले सभी लोगों को इस निर्देश का आवश्यक रूप से पालन करना होगा। सरकार ने कहा कि अपनी पर्सनल डिटेल रजिस्टर करने का काम उन सभी लोगों को झारखंड पहुंचने से पहले करना होगा।

झारखंड सरकार ने कहा कि राज्य में आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। बता दें कि इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी गाइडलाइन जारी कर दिया है।

झारखंड में 42 लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि झारखंड में अभी तक 4,754 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 3451 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार, राज्य में कोरोना की वजह से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story