झारखंड: नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं से अश्लील हरकत के बाद सेंटर सील, राज्यपाल के पास पहुंचा मामला

झारखंड: नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं से अश्लील हरकत के बाद सेंटर सील, राज्यपाल के पास पहुंचा मामला
X
झारखंड में एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के डायरेक्टर को यौन शोषण के आरोप के बाद गिरफ्तार किया गया है। यह पूरा मामला झारखंड के खुंटी जिले का बताया जा रहा है।

झारखंड (Jharkhand) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के डायरेक्टर को यौन शोषण के आरोप के बाद गिरफ्तार किया गया है। यह पूरा मामला झारखंड के खुंटी जिले का बताया जा रहा है।

मामला सामने आने के बाद निर्देशक को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित ने बताया कि नर्सिंग इंस्टिट्यूट सेंटर का निदेशक बबलू उर्फ ​​परवेज आलम छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किया करता था। आरोपी कई दिनों से नर्सिंग की छात्राओं के साथ शर्मनाक हरकतें कर रहा था। बाद में मामले का खुलासा हुआ। छात्रों की शिकायत के आधार पर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी बाखला ने इस मामले को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू तक पहुंचाया।

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ के तहत जांच शुरू की गई। स्थानीय महिला पुलिस स्टेशन से एक टीम को भी सेंटर पर भेजा गया। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट खुंटी एसपी को भेजी। जिसके बाद एनजीओ निदेशक को गिरफ्तार किया गया।

Tags

Next Story