Jharkhand: हाथी ने मचाई तबाही, 12 दिनों में 16 लोगों की ली जान, धारा 144 लागू

हाथियों का आतंक अक्सर लोगों की जान पर भारी पड़ जाता है। हाल ही में यूपी से ऐसा ही मामला सुनने को आया था, जिसमें बीजेपी विधायक के हाथी ने 3 लोगों की जान ले ली थी। ताजा मामला झारखंड से सामने आया है। जहां हाथी के आतंक ने पिछले 2 दिनों में 10 लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। जबकि पिछले 12 दिनों में हाथी ने 16 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। यह घटना रांची से सटे ग्रामीण इलाकों की है। जहां हाथी के झुंड ने 4 गांव पर हमला कर दिया। घटना सामने आते ही जिला प्रशासन ने इटकी ब्लॉक इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।
इलाके में मंगलवार सुबह 11 बजे से धारा 144 अगले आदेश तक के लिए लागू कर दी है। इस हादसे में इटकी इलाके के 4 ग्रामीणों में दो महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल है। मृतकों की पहचान गोविंदा उरांव, पुनिया देवी, सुखबीर उरांव और राखवा देवी के रूप में हुई है।
जानें पूरा मामला
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जंगल से दो हाथी भटक कर गांव की आ रहे थे, लेकिन रास्ते में दोनों बिछड़ गए। इस दौरान एक हाथी इटकी थाना क्षेत्र के गढ़गांव में ही रह गया। इससे गुस्साए हाथी ने जमकर उत्पात मचाया और चार ग्रामीणों को पटक-पटक कर मार दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स अस्पताल भेज दिया है।
हाथी ने पिछले 2 दिनों में 10 को मारा
बता दें कि पिछले 2 दिनों में हाथियों ने अब तक 10 से ज्यादा लोगों को मार दिया है। रांची में 4 और लोहरदगा जिले में 5 लोगों मौत हो गई है। वहीं, पिछले 12 दिनों की बात करें तो हाथियों ने 16 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। लगातार हाथी के हमले के कारण रांची के संभागीय वन विभाग ने इटकी प्रखंड में धारा 144 लागू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS