Jharkhand: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, पांच नक्सलि हुए ढेर

Jharkhand: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, पांच नक्सलि हुए ढेर
X
झारखंड के चतरा जिले के पास पुलिस और सीपीआई माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें 25 लाख रुपये के दो और 5 लाख रुपये के तीन इनामी नक्सलि शामिल थे।

Jharkhand: झारखंड के चतरा जिले के पास पुलिस और सीपीआई माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें 25 लाख रुपये के दो और 5 लाख रुपये के तीन इनामी नक्सलि शामिल थे।

झारखंड के चतरा जिले में लावालौंग थाना क्षेत्र के पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सीमा सुरक्षा बलों ने पलामू-चतरा सीमा पर कुछ दिनों पहले माओवादियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था‌। इस अभियान के जरिए लगातार सीमा सुरक्षा के जवान माओवादियों के आतंक को कम करने में लगे हुए हैं। इसी अभियान के तहत पुलिस बल को एक बड़ी कामयाबी चतरा में हासिल हुई है। इसके तहत पुलिस ने पांच नक्सलियों को लावालौंग थाना क्षेत्र के इलाके में मार गिराया है। इस अभियान में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन, आईआरबी, झारखंड सशस्त्र पुलिस के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला पुलिस बलों को भी शामिल किया गया था।

पांच माओवादियों नक्सलियों को किया ढेर

झारखंड में चल रहें एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान पलामू-चतरा सीमा पर तैनात सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। माओवादियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में लावालौंग थाना क्षेत्र से पांच नक्सलियों को ढेर करने की सूचना प्राप्त हुआ। इस बात की पुष्टि अभी आधिकारिक तौर नहीं की गई है, लेकिन पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया है कि पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है।

25 लाख रुपये का इनामी नक्सली मुठभेड़ में हुआ ढ़ेर

एंटी नक्सल ऑपरेशन के जरिए मारे गए पांच नक्सलियों के अलावा इनके अन्य साथियों की तलाश अभी जारी है। बता दें कि मारे गए नक्सलियों के पास पांच हथियार भी बरामद किया गया है। इसके साथ ही कई ऐसे भी नक्सलियों है, जिन्हें मुठभेड़ के दौरान गोली लगने की बात कही गई। पुलिस के मुताबिक 25 लाख का इनामी नक्सली गौतम पासवान और उरांव के अलावा पांच लाख इनामी तीन नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है।

Tags

Next Story