झारखंड: IAS अधिकारी पूजा सिंघल सस्पेंड, ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जानें वाली पहली... जानें पूरा मामला

झारखंड (Jharkhand) की महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS officer Pooja Singhal Suspended) को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संदर्भ में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग (Administrative Reforms and Official Language) ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के पास आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) के सस्पेंशन की फाइल पहुंची थी। इसके बाद इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ईडी की रिमांड पर हैं।
झारखंड की राजधानी रांची के ईडी दफ्तर में अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। पूजा को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से ईडी कार्यालय (ED Office) लाया गया है।जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (enforcement director) ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को मनी लाउंड्रिंग के आरोप में 11 मई दिन बुधवार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी का कारण उनके द्वारा आइसीआइसीआई बैंक के एकाउंट में जमा नकद लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि का हिसाब देने में असमर्थ होना है।
पूजा को गिरफ्तार करने के बाद ईडी के विशेष जज पीके शर्मा के सामने पेश किया गया था। इसके बाद पूजा सिंघल को होटवार जेल भेजा गया। आज पूजा को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार यानी होटवार जेल (Hotwar Jail) से प्रवर्तन निदेशाय कार्यालय लाया गया। इससे पहले पूजा के हसबैंड अभिषेक झा ईडी कार्यालय पहुंचे थे। इनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि पूजा सिंघल 5 दिनों की ईडी रिमांड पर हैं। हालांकि, ईडी ने 12 दिन की रिमांड मांगी थी। साथ ही आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा गिरफ्तार की जाने वाली पूजा झारखंड की पहली आईएएस अधिकारी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS