झारखंड में जल्द शुरू होगी नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया, सभी जरूरतमंद को मिलेगा लाभ

कोरोना महामारी के दौर में झारखंड सरकार ने मजदूरों के मद्देनजर एक और फैसला लिया है। सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे। कार्ड बनाने की प्रक्रिया सितंबर-अक्टूबर में शुरू होगी।
खाद्य आपूर्ति मंत्री (Food Supply Minister) रामेश्वर उरांव ने कहा है कि नए कार्ड बनाने के लिए अब तक जितने भी लोग आवेदन किए हैं, उन सभी परिवारों को कार्ड मुहैया कराया जाएगा। हमारा लक्ष्य दस लाख नए कार्ड बनाने का है।
उन्होंने कहा कि जहां पहले राज्य की आबादी 3.24 करोड़ थी, वह कोरोना के दौर में बढ़कर 3.84 करोड़ हो गई है। इस बढ़ते आबादी को देखते हुए गरीब परिवारों को राशन कार्ड (Ration Card) बनाने का फैसला लिया गया है।
वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि 2021 की जनगणना के अनुसार झारखंड को अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि सरकार चाहती है कि यहां आबादी बढऩे के बाद 14 प्रतिशत शेष लोगों को भी राशन उपलब्ध कराया जाए, जो अबतक लोगों को मिला नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक में रामेश्वर उरांव भी हिस्सा लिए। जहां उन्होंने सरकार की ओर से दिए गए 470 करोड़ रुपये के लिए आभार प्रकट किया। साथ उन्होंने केंद्र सरकार से कोरोना संकट के दौर में जल्द ही 1,776 करोड़ रुपये का तीन महीने का जीएसटी प्रतिपूर्ति देने की भी मांग की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS