नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, डीआईजी के आदेश पर हुई कार्रवाई

नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, डीआईजी के आदेश पर हुई कार्रवाई
X
झारखंड के साहेबगंज में नाबालिग के गायब होने के दौरान हुई छेड़खानी के मामले में थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। डीआईजी के आदेश पर इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

झारखंड के साहेबगंज में नाबालिग लड़की के गायब होने के दौरान हुई छेड़खानी के मामले में मिर्जा-चौकी के थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। दुमका के डीआईजी सुदर्शन मंडल के आदेश पर इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

इस मामले में जांच के लिए 23 सितंबर को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया था। इसके बाद थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार पर कार्रवाई की गई। इस मामले में थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने कहा कि उन पर यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

नाबालिग लड़की मिलने के बाद सुरक्षापूर्वक उनके परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं, डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि खराब मौसम रहने के कारण जांच पूरी नहीं हो पाई। जल्द ही जांच पूरी कर लेने के बाद इस मामले का खुलासा हो जाएगा।

दोनों नाबालिग के घर से भागने की दर्ज कराई थी शिकायत

बताया जा रहा है कि हाल ही में मिर्जा-चौकी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के घर से भाग जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद मामले के तहत नाबालिग लड़कियों को ढूढंना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार ने नगर थाना क्षेत्र से दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया था।

इसके बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद परिजन को सौंप दिया गया था। जहां दोनों नाबालिग घर जाने के बाद अपने परिजन को इंस्पेक्टर धर्मपाल की छेड़खानी के बारे में बताया। हालांकि मामले की जांच के बाद ही अधिकारिक तौर पर पुष्टि हो पाएगी।

Tags

Next Story