Jharkhand: फुरकान अंसारी के बयान पर मचा सियासी संग्राम, पूर्व सीएम Marandi ने कसा तंज

Jharkhand Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गोड्डा (Godda) के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी (Furqan Ansari) के एक बयान ने झारखंड (Jharkhand) में सियासी बवाल मचा दिया है। फुरकान अंसारी ने मुगल बादशाह औरंगजेब (Aurangjeb) से जुड़े विवाद पर बोलते हुए कहा कि पहले हमारे पूर्वज यादव थे। बाद में सामंती ताकतों के अत्याचार के कारण मुसलमान बन गए। किसी औरंगजेब ने तलवार के बल पर धर्म परिवर्तन नहीं कराया। फुरकान के इस बयान पर बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से लेकर विधायक भानू प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) ने ट्वीट के जरिए सवाल किया है।
गौरतलब है कि फुरकान अंसारी ने बुधवार को कहा था कि हमारे दादा-परदादा हिंदू धर्म के यादव समाज से थे। जब सामंती ताकतों ने हमारे ऊपर अत्याचार करना शुरू किया तो वे मुसलमान बन गए। उन्होंने आगे कहा कि हमें मंदिरों में नहीं जाने दिया जाता था। पानी नहीं पीने दिया जाता था। सामंतों ने हमारी बहू-बेटियों को कभी बहू-बेटी नहीं समझा और उनका शोषण किया। इस परिस्थिति में हमारे पास धर्मांतरण के अलावा कोई नहीं विकल्प नहीं था। कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी का बयान ट्वीट (Tweet) करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि फुरकान पहले हिंदू यादव थे। बाद में मुस्लिम अंसारी बन गए। अशरफी (सामंती शेख, सैयद और पठान) जुलाहों (अंसारी) के साथ उठना-बैठना पसंद नहीं करते हैं। फुरकान फंस गए हैं कि अब कहां जाएं। वे बहुत भोले हैं, मैं उनका काफी सम्मान करता हूं।
Also read: Jharkhand कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी, 2024 चुनाव को लेकर बन रही रणनीति
विधायक भानू प्रताप शाही ने भी किया कटाक्ष
इसके अलावा भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने इस विवाद पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और उनके बेटे इरफान अंसारी को घर वापसी की सलाह दे डाली। भानू प्रताप ने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि आप सामंती के चलते यदुवंशी से अंसारीवंशी हो गए थे। अब सामंतवाद समाप्त हो गया है। हम आपसे आग्रह कर रहे हैं कि आप अपने पुत्र इरफान के साथ घर वापसी करें। आपको पूरा सम्मान मिलेगा। सनातन में आपका स्वागत है, अभिनंदन है।
Also read: अध्यादेश पर केजरीवाल को स्टालिन के बाद CM सोरेन से मिला समर्थन, कहा- लोकतंत्र बचना चाहिए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS