Jharkhand Fire: धनबाद के निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपत्ति समेत 6 लोगों की मौत, देखें वीडियो

Jharkhand Fire: धनबाद के निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपत्ति समेत 6 लोगों की मौत, देखें वीडियो
X
झारखंड के धनबाद में सीसी हाजरा अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की दम घुटकर मौत हो गई है। जबकि बाकि मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झारखंड (Jharkhand) के धनबाद में स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार तड़के आग लग गई। सीसी हाजरा अस्पताल में आग (CC Hazra hospital Fire) लगने से हाजरा परिवार के छह सदस्यों की मौत (six people dead) हो गई है। मरने वालों में डॉ. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा, भगना सोहेल कंगारू, रसोइया तारा और डॉ. विकास के दो मेहमान भी शामिल हैं।

आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल (Fire Department) की पांच गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल आग पर काबू पाया। यह घटना शनिवार रात करीब दो बजे की है। मिली जनकारी के मुताबिक आग लगने के वक्त डॉ. विकास हाजरा व अन्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। आग लगने से घर में धुंआ भर गया और दम घुटने से सभी की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हाजरा अस्पताल में जब आग लगी तो उसमें करीब 25 मरीज भर्ती थे। आनन-फानन में स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर उनकी जान बचाई। पुलिस के मुताबिक सभी शवों को निकालकर एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल) भेज दिया गया है। वहीं, गंभीर हालत में चार लोगों को अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस के अधिकारी ने बताया अस्पताल और डॉ. हाजरा का आवास एक साथ हैं। उन्होंने बताया शुरूआती जांच में सामने आया है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। पुलिस (Jharkhand police) मामले की आगे कि जांच में जुटी हुई है।

वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया आग की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। हमारे आने से पहले आग काफी लग चुकी थी। अगर हमे जानकारी पहले मिलती तो बहुत कुछ कर सकते थे। 5 पुरूषों, 2 महिलाओं और 2 कुत्तों को रेस्क्यू किया गया। एक कुत्तें की मृत्यु हो गई है, बाकियों को अस्पताल भेजा गया।

Tags

Next Story