Indian Railway ने हनुमान जी को भेजा नोटिस, संकटमोचन के लिए खड़ा किया यह संकट

अक्सर आपने किसी व्यक्ति को जमीन घेरने पर सरकार द्वारा खाली कराने का नोटिस मिलने की खबरें सुनी होंगी। अब जो मामला सामने आया है, वो बेहद ही अनोखा है। झारखण्ड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में रेलवे ने हनुमान जी के नाम नोटिस जारी कर दिया है। खास बात है कि नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अगर दस दिन में अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस को बाकायदा हनुमान जी के मंदिर में चस्पा किया गया है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रेलवे अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह मामला झारखंड के धनबाद जिले की बेकारबांध कॉलोनी का है। बेकारबांध कॉलोनी की खटीक बस्ती में उत्तर प्रदेश से आए खटीक समाज के लोग सालों से झुग्गी-झोपड़ी डालकर फल, मछली, सब्जी बेचने जैसे छोटे-मोटे कारोबार अपने परिवार का जीविका चला रहे हैं। बीते दिनों पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों की ओर से खटीक मोहल्ले के सभी घरों को रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा बताकर खाली करने का नोटिस चिपकाया गया।
इसी क्रम में मोहल्ले में बने हनुमान जी के मंदिर पर हनुमान जी के नाम से एक नोटिस चिपकाया गया है। नोटिस में हनुमान जी को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह मंदिर रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाया गया है। नोटिस मिलने के 10 दिन के अंदर जमीन को खाली कर दें, अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रेलवे के अधिकरियों के खिलाफ भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर ऐसा काम रेलवे अधिकारियों द्वारा किया गया है। लोगों की मांग है कि मामले में नोटिस भेजने वाले पूर्व मध्य रेलवे के सहायक अभियंता के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हनुमान जी के नाम भेजे गए इस नोटिस की शहर में जगह-जगह चर्चाएं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS