Jharkhand: अश्लील वीडियो दिखाकर... तो कभी छात्राओं के शौचालय में घुस जाता था टीचर, ग्रामीणों ने सिखाया ऐसा मजेदार सबक

Jharkhand: अश्लील वीडियो दिखाकर... तो कभी छात्राओं के शौचालय में घुस जाता था टीचर, ग्रामीणों ने सिखाया ऐसा मजेदार सबक
X
झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एक शिक्षक की छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में जमकर पिटाई की गई। मारपीट के बाद आरोपी शिक्षक को जुलूस निकालते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया।

झारखण्ड (Jharkhand) के पश्चिम सिंहभूम (West Singhbhum) जिले से गुरु-शिष्य के रिश्तों को तार-तार करने वाली एक खबर सामने आ रही है। आरोप है कि एक शिक्षक (Teacher) स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो (porn videos) दिखाकर उनके साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) करता था। पकड़े जाने पर गांव वालों ने शिक्षक के साथ मारपीट की और फिर चप्पल-जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकाला। आरोपी शिक्षक को फिलहाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मामला झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम जिले के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खासजामदा का है। आरोप हैं की यहां पर तैनात शिक्षक प्रेम कुमार स्कूल में पढने वाली नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता, फिर उनके साथ छेड़खानी करता। शिक्षक कई बार छात्राओं के शौचालय में भी घुस जाता था। विरोध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट करता था। घटना की शिकायत जब कई छात्राओं ने अपने परिजनों से की तो वे आग बबूला हो गये। जिसके बाद आरोपी शिक्षक की जामदा बस्ती के निवासियों और आजीविका महिला ग्राम संगठन की सदस्यों ने जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे चप्पल-जूतों की माला पहनाकर और चेहरे पर कालिख पोतकर पूरी बस्ती में जुलूस निकालते हुए बड़ाजामदा थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया गया।

मामले में जामदा बस्ती के निवासियों और महिला संगठन की सदस्यों ने बताया कि शिक्षक प्रेम कुमार के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायतें आईं थी। वह छात्राओं को अपनी गोदी में बिठाकर अश्लील वीडियो दिखाता और फिर उनके साथ छेड़खानी करता। पीड़ित छात्राओं ने भी आरोपी शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story