झारखंड में अंधविश्वास ने तीन मासूम की ली जान, सांप काटने के बाद डॉक्टर के बजाय ले गए तांत्रिक के पास

झारखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिमडेगा जिले में झाड़-फूंक के अंधविश्वास ने तीन मासूम की जान ले ली। सांप काटने के बाद पीड़िता के परिजन पूरी रात तीनों की झाड़-फूंक कराते रहे। जहां सुबह तीनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि सिमडेगा जिले के एक गांव में तीन बच्चियां अपने घर के फर्श पर सो रही थी। इस दौरान एक जहरीले सांप ने तीनों बहनों को काट लिया। जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद परिजन अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन गांव में नेटवर्क नहीं होने की वजह से कॉल नहीं लगा।
फिर परिजन बिना कुछ सोचे समझे झाड़-फूंक का अंधविश्वास के चक्कर में अपने तीनों बच्चियों को लेकर तांत्रिक के पास चले गए। जब झाड़-फूंक से बच्चियां ठीक नहीं हुई तो सुबह पुलिस के कहने पर परिजन तीनों को डॉक्टर के पास लेकर गए। जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक तीनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया।
हालांकि परिजनों को डॉक्टरों की बात पर यकीन नहीं हुआ और तीनों के शव को लेकर एक बार फिर झाड़-फूंक कराने के लिए कथित तौर पर किसी बड़े तांत्रिक के पास ले गए। यह तांत्रिक ओडिशा में रहता है। तीनों मृत बच्चियों की पहचान अंकिता लकड़ा, हर्षिता लकड़ा और एडलिन एक्का के रूप में हुई।
तीनों की उम्र क्रमश: 12, 10 और 8 साल बताया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS