कड़ाके की ठंड से अभी राहत, तीन दिन बाद बढ़ेगी ठंड

कड़ाके की ठंड से अभी राहत, तीन दिन बाद बढ़ेगी ठंड
X
प्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत रहेगी, जो अगले कुछ दिन और रहेगी। गुरुवार और शुक्रवार से तेज सर्दी का दौर फिर आएगा। फरवरी में ठंड के पारे में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से ऊपर आ गया है।

भोपाल। प्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत रहेगी, जो अगले कुछ दिन और रहेगी। गुरुवार और शुक्रवार से तेज सर्दी का दौर फिर आएगा। फरवरी में ठंड के पारे में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से ऊपर आ गया है। नर्मदापुरम में यह सबसे कम 6.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान सागर में 15.8 डिग्री रहा।

मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश के कुछ शहरों में 6 फरवरी को भी ठंड का असर थोड़ा ज्यादा रह सकता है। यहां पारा 10 डिग्री के नीचे रहेगा। हालांकि, दिन के पारे में बढ़ोतरी रहेगी। 7, 8 और 9 फरवरी को दिन और रात दोनों में ही सर्दी का असर कम होगा। इसके बाद कड़ाके की ठंड का दौर फिर से शुरू हो जाएगा।

इसलिए बदला मौसम

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद उत्तर से सीधी हवा आ रही है। वातावरण में नमी भी कम हो गई। बादल भी नहीं है। दोपहर में तेज हवा भी नहीं चल रही है। इसलिए आसमान बिल्कुल साफ रहा और धूप चुभ रही है। इससे दिन में कई शहरों में पारे में बढ़ोतरी हो गई है। मंडला, दमोह, राजगढ़, उज्जैन, खरगोन, खजुराहो, सागर, सीधी और उमरिया में तो पारा 30-31 डिग्री के पार हो गए हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में दिन में गर्माहट रही।

Tags

Next Story