आदिवासी आंदोलन के चलते आज अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

भोपाल। पश्चिम बंगाल में दक्षिण पूर्व रेलवे के खडगपुर मण्डल के खडगपुर-टाटा रेल खण्ड में खेमासुलि स्टेशन पर तथा आद्रा मण्डल के आद्रा-चांडिल जंक्शन रेल खण्ड में कुसतौर स्टेशन पर आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा किए जा रहे आंदोलन एवं कोटशिला जंक्शन स्टेशन पर प्रस्तावित आंदोलन के चलते संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कुछ ट्रेनों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। 20972 शालीमार- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 09 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन शालीमार स्टेशन से निरस्त की गई है। अत: यह गाड़ी गुना स्टेशन पर नहीं आएगी। इसी प्रकार 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 09 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन अजमेर से निरस्त रहेगी। अत: यह गाड़ी गुना, अशोकनगर, मुंगावली स्टेशन पर नहीं आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS