आईआरसीटीसी की वेबसाइट का सर्वर हुआ डाउन, दोपहर में तीन घंटे तक नहीं हो सकी आॅनलाइन टिकट बुकिंग

आईआरसीटीसी की वेबसाइट का सर्वर हुआ डाउन, दोपहर में तीन घंटे तक नहीं हो सकी आॅनलाइन टिकट बुकिंग
X

भोपाल। एक तरह जहां इन दिनों समर सीजन के चलते बड़ी संख्या में लोग रेलवे टिकट बुक करा रहे है। तो वहीं शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे से चार बजे तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट का सर्वर हुआ डाउन हो गया। इसके चलते तीन घंटे तक आॅनलाइन टिकट बुक नहीं हो सके। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लोड़ बढ़ने से सर्वर हुआ डाउन

रेलवे सूत्रों के अनुसार आईआरसीटीसी का सर्वर दो-तीन दिनों से लगातार कुछ-कुछ देर के लिए डाउन हो रहा है। दरअसल इन दिनों समर सीजन के चलते टिकट बुकिंग कराने वालों की अचानक से संख्या बढ़ गई है। जिस वजह से यह समस्यां आ रही है। तो वहीं रेलवे सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ जगहों पर किसी कारण के चलते रेल लाइन कट गई है। जिस वजह से भी यह समस्यां हो सकती है। हालाकि इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Tags

Next Story