विकास यात्राओं में 1 लाख 60 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

एक हजार से अधिक भू-अधिकार पत्र, 200 लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र बटेंगे
भोपाल। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 1 लाख 60 हजार आवेदकों को फायदा मिलने के बाद विकास यात्राओं ने इन लोगों को प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे। इन लोगों को घर घर पहुंचकर यह प्रमाण पत्र दिए जाने है। इसके साथ स्थानीय विधायक इन यात्राओं में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। रविवार से शुरु हुई विकास यात्रा के तहत गोविंदपुरा, बरसिया, हुजूर, नरेला विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे है। विकास यात्रा में लाड़ली लक्ष्मी, अधिकार पत्रक और जाति प्रमाण पत्र भी दिए जा रहे है। 25 फरवरी तक जिले में विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगाए जनसेवा शिविर
जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में शहरी क्षेत्र में कुल 102 शिविरों का आयोजन कर 94 हजार 489 आवेदनों में से 91 हजार 11 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 206 शिविर में प्राप्त 77 हजार 133 प्राप्त आवेदनों में से 69 हजार 874 आवेदन स्वीकृत किए गए है जिनका लाभ विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को दिया जाएगा।
47 हजार आयुष्मान, 29 हजार परिवारों के बने बीपीएल
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि आयुष्मान योजना में 47 हजार 853 लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में 28 हजार 989, मुख्यमंत्री किसान कल्याण में 17 हजार 644, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 11 हजार 996, नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 5 हजार 191, किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन 4 हजार 167, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2961, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापेंशन 3 हजार 931 लोगों को लाभांवित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS