Khandwa News:खून से सड़क हुई लाल! पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार 1 युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर

खंडवा ; मध्य प्रदेश में सड़क हादसे का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आय दिन हो रहे सड़क हादसे की वजह से लगातार लोगों की मौत हो रही है। तो वही दूसरी तरफ हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है। इसी कड़ी में एक और दुखद खबर खंडवा जिले से सामने आ रही है। जहां तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मौके पर एक युवक की मौत हो गई। तो वही अन्य दो युवक हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। दूसरी तरफ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
भीषण सड़क हादसा बुधवार रात की बताई जा रही
बता दें कि ये भीषण सड़क हादसा बुधवार रात की बताई जा रही है जब तीनों युवक खालवा से तुलादान के कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ़्तार पिकअप वाहन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना खालवा थाना क्षेत्र के ग्राम खारकलां की है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को तत्काल प्रभाव से घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
घटना की सूचना देते हुए पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान राहुल पुत्र फूलचंद की मौत हो गई। वहीं घायल बलराम पुत्र शिवलाल निवासी बखार को गंभीर हालत देख रात इंदौर रेफर किया गया है। इसके साथ ही रामविलास पुत्र हरी निवासी बाराकुंड का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस पिकअप वाहन की तलाश में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS