10 हाथ की बनी पिस्टल व 2 देशी कट्टे मिले सिकलीगर से, किया गिरफ्तार

भोपाल। लोकसभा उपचुनाव 2021 खंडवा को देखते हुए पीएचक्यू से खरगौन जिले को मिले अवैध हथियारों के निर्माण व खरीद-फरोख्त पर कार्रवाई के निर्देशों के तहत पुलिस को सफलता मिली है। बुधवार को खरगौन एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने हरिभूमि भोपाल को बताया कि एक सिकलीगर से 10 हाथ की बनी देशी पिस्टल व दो कट्टे बरामद किए गए हैं। उसका एक साथी भागने में सफल रहा। जबकि इनके हथियार बनाने के ठीये से 2 देशी पिस्टल आधी बनी जब्त की गई हैं। पकड़े गए सिकलीगर की गिरफ्तारी करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है कि इन लोगों ने कितने हथियार बनाकर कहां-कहां बेचे हैं।
खरगौन एसपी चौधरी के मुताबिक अवैध हथियारों के निर्माण व सप्लाई के संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर एएसपी ग्रामीण जितेन्द्र सिंह पवार, एएसपी शहर डॉ नीरज चौरसिया प्रभारी एसडीओपी भीकनगांव अजय दुबे की कमान में पुलिस थाना गोगावां टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार को दो व्यक्ति मोटर साइकिल से ग्राम सिगनूर से अवैध हथियार लेकर सिगनुर-रेटवां के कच्चे रास्ते से जाने वाले हैं। ऐसी सूचना पर थाना प्रभारी गोगावां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम रेटवा एवं सीगनुर के बीच नर्सरी के पास नाकाबंदी की।
दो व्यक्ति बाइक से आए :
कुछ देर बाद मुखबिर के बताए हुलिये के अनुसार बाइक से दो व्यक्ति सिगनुर तरफ से आते दिखाई दिए जो पुलिस टीम की नाकाबंदी देख कर भागने का प्रयास करने लगे। मोटर साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति चलती हुई मोटर साइकिल से कूदकर झाड़ियों के रास्ते भागने मे सफल हो गया। जबकि बाइक चालक को तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
यह नाम बताए पकडेÞ गए सिकलीगर ने :
पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लाठी उर्फ सतवंत सिंह पिता सुपडु उर्फ मेहेन्दर सिंह सिकलीकर उम्र 20 साल निवासी उंडी खोदरी पलसुद खालशा नगर जिला बड़वानी हाल सिगनुर बताया। साथ ही भागने वाले व्यक्ति का नाम विजय पिता तुफानसिंह सिकलीकर निवासी सिगनुर बताए।
बाइक में छिपाकर रखे थे अवैध हथियार :
- बाइक के हैन्डल पर टंगी थैलियों को चेक करने पर उसमें कपड़े में लपेटी हुई दस हाथ की बनी हुई देशी पिस्टल तथा दो देशी कट्टे मिले।
- साथ ही हथियार बनाने के स्थान से 2 आधे बने देशी पिस्टल तथा हथियार बनाने की सामग्री प्राप्त हुई है।
- इस प्रकार पुलिस ने कुल 14 हथियार व घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल को विधिवत जब्त किया है।
- दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना गोगावां पर आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
लोकसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है : एसपी
- अवैध हथियारों की धरपकड़ के प्रयास तो हमेशा ही जारी रहते हैं, लेकिन उपचुनाव लोकसभा सीट खंडवा को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश पीएचक्यू से मिले हैं तो अवैध हथियारों की ओर ज्यादा सतर्कता से काम चल रहा है। इसी के तहत यह सफलता मिली है।
सिद्धार्थ चौधरी, एसपी खरगौन मप्र
------------
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS