Outsourced employees strike : आउटसोर्स कर्मचारी बढ़ाएंगे सरकार की मुश्किलें , 10 लाख से ज़्यादा आउटसोर्स कर्मचारी आज हड़ताल पर

Outsourced employees strike :  आउटसोर्स कर्मचारी बढ़ाएंगे सरकार की मुश्किलें , 10 लाख से ज़्यादा आउटसोर्स कर्मचारी आज हड़ताल पर
X
अनुबंध के बाद मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत 10 से 12 लाख आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है । तीस से अधिक संगठनों की लामबंदी के साथ ये कर्मचारी आज रविवार 10 सितंबर को भोपाल में जुटने जा रहे हैं ।

भोपाल । अनुबंध के बाद मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत 10 से 12 लाख आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है । तीस से अधिक संगठनों की लामबंदी के साथ ये कर्मचारी आज रविवार 10 सितंबर को भोपाल में जुटने जा रहे हैं । उनकी सरकार से मांग है कि समान वेतन के साथ समान पद पर संविलियन किया जाए । साथ ही महिलाओं को मातृत्व अवकाश भी मिलता है ।

यह है मांग

यह संगठन आउटसोर्स कल्चर खत्म करने, कर्मचारियों के विभागों में संविलियन, जन स्वास्थ्य रक्षक, गौसेवक, संविदा प्रेरक सर्वेक्षण सहायकों एवं निकाले गए कर्मियों की सेवा बहाली, आउटसोर्स अस्थाई ठेका कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आज कामबंद हड़ताल पर है । इसके तहत ही यह आज राजधानी भोपाल में डेरा डालने जा रहे है ।

सरकारी कामकाज प्रभावित रहेगा

आप को बता दे कि आउटसोर्स कर्मचारियों की इस कामबंद हड़ताल से आज प्रदेश में काफी सरकारी कामकाज प्रभावित रहेगा । मुख्य रुप से चुनाव आयोग, एंबुलेंस और टीकाकरण समेत कई विभागों के काम प्रभावित होंगे ।

Tags

Next Story