Bhopal: NEP के तहत भोपाल में की जाएगी 10 नए सरकारी कॉलेजों की स्थापना, सरकार ने बनाई योजना

Bhopal: NEP के तहत भोपाल में की जाएगी 10 नए सरकारी कॉलेजों की स्थापना, सरकार ने बनाई योजना
X
Bhopal News: भोपाल शिक्षा मंत्री (Bhopal Education Minister) डॉ. यादव ने बताया दिया है कि एनईपी (NEP) के तहत 10 नए सरकारी कॉलेजों की स्थापना की जाएगी। इसको लेकर सरकार रोडमैप तैयार कर ली है। आइए जानते है सरकार की योजना के बारे मे बिस्तार से...

Bhopal News: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की नई संरचना के तहत 10 नए सरकारी कॉलेजों की स्थापना की जाएगी। पहले से संचालित 4 शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर नए संकाय और 7 सरकारी कॉलेजों में स्नातकोत्तर स्तर पर नए विषय शुरू करने की स्वीकृति दी गई है। इन कॉलेजों के लिए शैक्षणिक, अशैक्षणिक और आउटसोर्स के पद भी स्वीकृत किए गए है।

जानकारी के मुताबिक, उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जिसमें मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि शैक्षणिक पद के तहत प्राचार्य स्नातक स्तर के 10, सहायक प्राध्यापक 319, क्रीड़ा अधिकारी और ग्रंथपाल के 10-10 पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा मुख्य लिपिक, लेखपाल, सहायक ग्रेड-210-10 पद, सहायक ग्रेड-3 आउटसोर्स के 10 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन आउटसोर्स के 80, प्रयोगशाला परिचारक आउटसोर्स के 60, बुक लिफ्टर, भृत्य और स्वीपर सभी आउटसोर्स के 10-10 पद स्वीकृत किए गए हैं। वहीं चौकीदार आउटसोर्स के 30 पद स्वीकृत किए गए हैं।

यहां शुरू होंगे नए संकाय

-सरकारी कॉलेज भीकनगांव जिले के खरगोन में स्नातक स्तर पर नए संकाय शुरू करने के लिए कुल 3 शैक्षणिक पद स्वीकृत हुए है।

-बहोरीबंद जिले कटनी के सरकारी कॉलेज में 15 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद स्वीकृत किए गए है।

- चितरंगी जिले के सिंगरोली स्थित शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय में 15 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी स्वीकृृत हुए है।

-वहीं स्लीमनाबाद जिले के कटनी के सरकारी कॉलेज में शैक्षणिक, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के लिए 25 पद स्वीकृत हुए है।

Also Read: cm shivraj : शिवराज ने कहा - सफलता की चाबी लेकर सरपट दौड़ेंगी दिव्यांग बहनाएँ, कामकाजी महिलाओं को दी स्कूटी

Tags

Next Story