MP में डेंगू का प्रकोप ! भोपाल में 10 और ग्वालियर में 70 नए मरीज आए सामने, मरीजों का अकड़ा पहुंचा 500 के पार

MP में डेंगू का प्रकोप ! भोपाल में 10 और ग्वालियर में 70 नए मरीज आए सामने, मरीजों का अकड़ा पहुंचा 500 के पार
X
बता दें कि हाल ही में जिला अस्पताल में सैंपल की जांच की गई। जिसमे भोपाल से डेंगू के 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। तो वही ग्वालियर में 70 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। जहां डेंगू के कुल मरीजों में 17 बच्चे पाए गए।

ग्वालियर ; मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार जारी है। खास तौर पर ग्वालियर और राजधानी भोपाल में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मचा हुआ है। बता दें कि ग्वालियर में मरीजों की संख्या अभी तक 643 पहुंच चुकी है। तो वही भोपाल में कुल 549 मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। जिनका इलाज जारी है।

डेंगू के कुल मरीजों में 17 बच्चे शामिल

बता दें कि हाल ही में जिला अस्पताल में सैंपल की जांच की गई। जिसमे भोपाल से डेंगू के 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। तो वही ग्वालियर में 70 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। जहां डेंगू के कुल मरीजों में 17 बच्चे पाए गए। डॉक्टरों का मानना है कि बच्चों की त्वचा मुलायम होने के कारण डेंगू का मच्छर आसानी से उन्हें अपना शिकार बना लेता है। ऐसे में जरुरी है कि बच्चों की मच्छरों से सुरक्षा करें।

स्वास्थ विभाग ने सावधानी बरतने की अपील

लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है साथ ही अपने आसपास के इलाकों में सफाई रखने की भी सलाह दी है। डेंगू के आय दिन सामने आ रहे मामलों को देखते हुए नगर निगम की टीम लगातार दवाई छिड़कने का काम कर रही है। लेकिन इसके बाद भी मामले कम होने की जगह बढ़ रहे है।

बिना बुखार के मिल रहे डेंगू के मरीज

राजधानी भोपाल में बिना बूखार के डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो रही है। इस दौरान मरीजों की प्लेटलेट्स लगातार कम होती चली जाती है। जिससे मरीजों के मौत का खतरा बढ़ जाता है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि एक मरीज ऐसा मिला जिसमें बुखार के लक्षण नहीं हैं फिर भी उसको थकान और गर्माहट का एहसास हो रहा है। वहीं जब उसकी ब्लड की जांच की जा रही है तो उसमें डेंगू के लक्षण पाए जा रहे हैं।

Tags

Next Story