1 लीटर पेट्रोल पर 10 रुपए की सब्सिडी, पेट्रोल-डीजल के लिए तुरंत लोन, यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

1 लीटर पेट्रोल पर 10 रुपए की सब्सिडी, पेट्रोल-डीजल के लिए तुरंत लोन, यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
X
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर यूथ कांग्रेस पेट्रोल डीजल भरवाने वाले के लिए तुरंत लोन देने की बात कह कर केन्द्र सरकार पर तंज कस रहे हैं। वहीं 1 लीटर पर 10 रुपये की सब्सिडी भी दी जा रही है। पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन अनोखा मोड़ ले चुका है। इस दौरान वे पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए तुरंत लोन दे रहे हैं। इतना ही नहीं सब्सिडी की व्यवस्था भी रखी गई है।

गौरतलब है कि महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच यूथ कांग्रेस भी महंगाई के खिलाफ अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करते रहते हैं। बीते सप्ताह ही उन्होंने फांसी के फंदे लटका कर प्रदर्शन किया था। हालांकि इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों को कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया था।

इस बार यूथ कांग्रेस और भी अनोखे प्रदर्शन को लेकर सामने आए हैं। इस बार पेट्रोल-डीजल भरवाने वाले के लिए वे तुरंत लोन देने की बात कह कर केन्द्र सरकार पर तंज कस रहे हैं। इतना ही नहीं पेट्रोल डीजल भरवाने पर सब्सिडी की सुविधा भी दी जा रही है। जहां 1 लीटर पर 10 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।

वहीं बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चिंता जताई और कहा कि मैं मानता हूं कि ईंधन की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ता को तकलीफ हो रही है। लेकिन सरकार उन पैसों का इस्तेमाल जनता के हित में ही कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता को मुफ्त राशन और मुफ्त टीका के लिए सरकार को कहीं न कहीं से तो पैसों का प्रबंध करना ही होगा।

Tags

Next Story