कांग्रेस की सूची में शत-प्रतिशत नाम वही आए, जो आईएनएच न्यूज चैनल ने बताए

भोपाल। कांग्रेस ने मप्र, छत्तीसगढ़ और तेलांगना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मप्र से 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, वहीं जयवर्धन सिंह राघौगढ़ से ही चुनावी मैदान में होंगे। इस सूची में उम्मीदवारों के नामों को लेकर हरिभूमि-आईएनएच ने पहले ही स्थिति स्पष्ट कर दी थी, जिसके अनुसार ही शत-प्रतिशत नाम सूची में सही हैं। हरिभूमि-आईएनएच न्यूज के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि हमने छग, मप्र की सूची को लेकर जानकारी साझा की थी। मप्र के संदर्भ में कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम इसलिए रख रही है, क्योंकि 2018 में कांग्रेस ने चुनाव जीता था और चुनाव जीतने के बाद भी वह अपनी सरकार कायम नहीं रख पाई और आज मप्र में भाजपा की सरकार है। इसका मूल कारण यह था कि जो ठीक-ठाक बहुमत के लिए आंकड़ा चाहिए था, वह कांग्रेस के पास नहीं था।कांग्रेस, इस बार न केवल सत्ता में वापसी चाहती है, बल्कि साथ-साथ इतना बहुमत चाहती है कि सरकार पांच साल तक चल पाए। इसलिए वह मशक्कत कर रही है। कांग्रेस का दावा था कि बहुत पहले ही सूची जारी कर देंगे, लेकिन समय गुजरता गया और सूची भाजपा की आ गई।
यह बताई थी स्थिति, हुआ भी वही
हरिभूमि-आईएनएच न्यूज के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र को लेकर बताया था कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का नाम पहली सूची में नहीं दिखेगा और हुआ भी वही, प्रजापति का टिकट काट दिया गया है। श्योपुर से विधायक बाबूलाल जंडेल को एक फिर टिकट दिया गया है। लहार विधानसभा क्षेत्र से डाॅ. गोविंद सिंह को टिकट दिया गया है। वहीं ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, ग्वालियर ग्रामीण से साहिब सिंह गुर्जर और ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक के नाम पर पहले ही मुहर लगा दी थी, जिन्हें टिकट मिला है।
इन्हें मिला टिकट
भितरवार से लाखन सिंह यादव और डबरा से सुरेश राजे को टिकट मिला है। सेवढ़ा से घनश्याम सिंह और भांडेर से फूल सिंह बरैया को टिकट दिया गया है। डिंडोरी से ओंकार सिंह मरकाम, अनूपपुर से रमेश सिंह, पाटन से नीलेश अवस्थी, बरगी से संजय यादव को मैदान में उतारा है। भोपाल के नरेला से मनोज शुक्ला, सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा को टिकट दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS