Sahdol News: करंट लगाकर बाघ का शिकार करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार शहडोल के जैतपुर वन परिक्षेत्र का मामला

Sahdol News: शहडोल के जैतपुर रेंज में बाघ के शिकार का मामला सामने आया है। इसे मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाघ के दांत, नाखून और मूंछ के बाल भी बरामद हुए हैं। शहडोल के जैतपुर वन परिक्षेत्र का मामला
वनमंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पंद्रे के अनुसार, 10 दिन पहले वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र जैतपुर के लफदा बीट के घोरवे एवं शाही के समीप डॉग स्क्वॉड से सर्चिग कराई थी। इस दौरान बाघ का शव मिला था। इसके बाद नियमानुसार, बाघ का पीएम कर शवदाह किया गया। आरोपियों की तलाश के दौरान टीम ने 11 संदिग्धों से पूछताछ की, तो उन्होंने बात कबूल कर ली।
सूअर को मारने लगाया था करंट: आरोपियों ने विभाग को बताया कि हमने जंगली सुअर से फसल को बचाने के लिए करंट लगाया था, लेकिन उसमें बाघ फंस गया। बाद में हमने उसे जंगल में फेंक दिया था। ये सामान हुआ बरामदः बाघ के दांत, नाखून और मूंछ के बाल, बाघ को मारने में उपयुक्त कटिया फंसाने का बांस, तार, खूंटी, कांच की शीशी सहित अन्य औजार बरामद हुए हैं। ये हैं गिरफ्तार आरोपी: केमला पिता सावी, आनंद कुमार सिंह पिता महगू, विनोद पिता काशी सिंह, लालसिंह पिता काशी सिंह, डीलन सिंह पिता बानी, राजू सिंह पिता माधो, सुशील सिंह पिता शंकर सिंह (निवासी ग्राम लफदा), रामचरण पिता रेरा, रामदास सिंह पिता रेरा, रामखेलावन पिता बीरबल (निवासी दुधरिया) तथा जीतेंद्र सिंह पिता जगदीश निवासी ग्राम घोरवे ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS