एक परिवार के 11 लोग फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार, विधायक और तहसीलदार भी पहुंचे अस्पताल

एक परिवार के 11 लोग फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार, विधायक और तहसीलदार भी पहुंचे अस्पताल
X
सामूहिक भोज के बाद परिवार के लोगों को हुआ फ़ूड पॉइजनिंग, सभी को सिविल अस्पताल सेंधवा रेफर किया गया। पढ़िए पूरी खबर-

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 11 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। उल्टी-दस्त के शिकार सभी मरीजो को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां से सभी को सिविल अस्पताल सेंधवा रेफर किया है।

वरला तहसील के खुटवाडी गांव स्थित डावर फलिया में आदिवासी पर्व दीवाली मना रहे थे। इस दौरान सामूहिक भोज के बाद परिवार के 11 लोग फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर वरला शासकीय हॉस्पिटल में इलाज ले लिए भर्ती करवाया गया। वहां से सभी को सिविल अस्पताल सेंधवा रेफर किया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना को देखते हुए सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत व तहसीलदार भी बीमारों का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे।

Tags

Next Story