11 साल के बच्चे ने दुपट्टे का फंदा बनाकर लगा ली फांसी, देखता था क्राइम पेट्रोल और क्राइम सीरियल

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित एकता कॉलोनी में सोमवार दोपहर 11 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली। नजर पड़ते ही मां और बहन उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में पिता ने पुलिस को बताया कि बच्चा टीवी पर क्राइम पेट्रोल और क्राइम सीरियल देखा करता था। पैरेंट-टीचर्स मीटिंग में भी टीचर्स द्वारा उसकी शैतानियों के बारे में बताया जाता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। जांच के बाद घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
स्कूल चलने से कर दिया था इंकार
एसआई दयाशंकर ने बताया कि रुद्रांश सिंह पिता अक्षत सिंह (11) एकतापुरी अशोका गार्डन में रहता था। वह परिवार का इकलौता बेटा था और निजी स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ता था। उसकी बड़ी बहन ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती है। पिता वीडियो एडिटिंग का काम करते हैं, जबकि मां गृहणी हैं। सोमवार दोपहर बड़ी बहन मां के साथ आंसर सीट जमा करने के लिए स्कूल गई थी। उस समय मां ने रुद्रांश को भी स्कूल चलने का कहा था, लेकिन उसने साथ चलने से इंकार कर दिया। शाम करीब साढ़े चार बजे रुद्रांश ने मां को कॉल करके बताया कि नल आ गए हैं, पानी भरना है। इस पर मां ने कहा कि हम जल्दी लौटकर आ रहे हैं।
मां लौटी तो फंदे पर लटका मिला बेटा
शाम करीब साढ़े 5 बजे मां-बेटी घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब रुद्रांश ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। इस दौरान रुद्रांश दुपट्टे के सहारे पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा। कमरे की तलाशी लेने पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि रुद्रांश काफी शैतानी करता था। वह टीवी पर अक्सर क्राइम पेट्रोल आदि क्राइम सीरियल देखा करता था। पेरेंट-टीचर मीटिंग में भी टीचर्स द्वारा उसकी शैतानियों के बारे में बताया जाता था। पुलिस ने बताया कि रूद्रांश को मोबाइल से दूर रखा जाता था। केवल उसे ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल दिया जाता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS