ट्रैक्टर की टक्कर से 12 साल के बच्चे की मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया चक्का जाम

ट्रैक्टर की टक्कर से 12 साल के बच्चे की मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया चक्का जाम
X
साइकिल से नोटबुक लेने जा रहे बालक की मौत, लोगों ने लगाया जाम। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में साईकिल से जा रहे 12 वर्षीय बालक को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इस घटना में बालक की घटना स्थल में ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

घटना कैलारस थाना क्षेत्र का है, जहां बधपुरा निवासी बालक आकाश गुर्जर पिता कीरतराम गुर्जर कैलारस में रहकर पढ़ाई करता था। आकाश साइकिल से नोटबुक लेने जा रहा था तभी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयंकर था कि किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद मौके पर ट्रैक्टर को छोड़कर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

घटना के बाद आकोशित भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया था, जिसे पुलिस अफसरों ने समझा-बुझाकर खुलवाया। बालक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए कैलारस हॉस्पिटल भेजा गया इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।पुलिस ने घटना स्थल से ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Tags

Next Story