UJJAIN RAPE CASE; 12 साल की बच्ची से रेप, कमलनाथ ने सुरक्षा पर उठाए सवाल, शिवराज से 1 करोड़ मुआवजे की मांग

उज्जैन ; मध्यप्रदेश के उज्जैन से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 12 साल की बच्ची को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया फिर उसे बीच सड़क पर फेक कर फरार हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्ची मदद के लिए गुहार लगा रही है, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करता। बच्ची के साथ हुए कुकर्म की घटना सामने आने के बाद कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशना साधा है। साथ ही प्रदेश में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है।
प्रदेश में बच्चियां नहीं है सुरक्षित
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश बेटियों के लिये सबसे असुरक्षित प्रदेश बनता जा रहा है। इस सरकार के लिये बेटियों की सुरक्षा केवल विज्ञापन और भाषण का विषय है। उन्होने लिखा है “उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप जाती है। 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ और जिस तरह से वह अर्धनग्न अवस्था में शहर के कई इलाकों में भागती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई, उससे मानवता शर्मसार हो जाती है।
घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक
मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या आप सिर्फ चुनाव ही लड़ते रहेंगे और झूठी घोषणाएं ही करते रहेंगे?
क्या आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी बेटियों की तस्वीरों से पूरे मध्य प्रदेश के होर्डिंग भर देंगे, लेकिन मासूम बेटियों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देंगे?
जिस बेटी के साथ यह दरिंदगी हुई क्या वह लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना नहीं है?
मुख्यमंत्री जी उज्जैन में पहले भी दो छोटी बच्चियों के साथ क्रूरतापूर्ण दुष्कृत्य हुआ था।
प्रदेश में ऐसी क्रूर घटनाओं की पुरावृत्ति बताती है कि मध्य प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के होते हुए भी मुख्यमंत्री विहीन हो चुका है। अपराधी निरंकुश है और जनता परेशान है।
एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की मांग
इसके साथ ही कमलनाथ ने आगे लिखा कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और जाए और पीड़िता को समुचित उपचार के साथ ही एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।” इसके साथ ही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश को देश में सबसे असुरक्षित बनाने वाले सीएम शिवराज है। सीएम ने मंच से बस बेटियों के लिए केवल “झूठे वादों” और “फर्जी दावों” के अलावा कुछ नहीं है ! शर्म कीजिए, शिवराज जी !”
अर्धनग्न अवस्था में बच्ची का वीडियो आया सामने
यह मामला महाकाल थाना क्षेत्र में बड़नगर रोड पर स्थित दांडी आश्रम के पास का है, जहां सोमवार शाम बच्ची घायल हालत में मिली थी। उसके कपड़े खून से सने थे। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमे देखा जा सकता है की 12 साल की मासूम अर्धनग्न में खून से सनी ढाई घंटे तक भटकती रही और लोगों से मदद की गुहार लगती रही। लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं आया। पुलिस को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने पीड़िता को इलाज के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से इंदौर रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के साथ रेप हुआ है।
बच्ची ने बताई पूरी घटना
पुलिस के अनुसार बच्ची उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है। वह फिलहाल खतरे से बाहर है। बच्ची का कहना है कि उसकी मां के साथ भी कुछ गलत हुआ है। लेकिन उसकी मां कहां हैं और वो उज्जैन कैसे पहुंची, इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है।अब इस मामले पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए बच्चियों-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS