MP road accident : 12 वीं के छात्र को बस ने रौंदा, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बीना। जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक बस ने 12 वीं के छात्र को कुचल दिया है। मंजर इतना भीषण है कि पूरा रोड छात्र के खून से लाल हो गया है। बेटे की मौत से आहत रोते-बिलखते पिता को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने बस को आग लगा दी है। बस रोड किनारे ही धूं-धूं करके खाक हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र खिमलासा थाने के माला सुनेटी गांव का रहने वाला है। जब 17 वर्षीय रवि शंकर अहिरवार अपने घर जा रहा था तभी इस बस ने छात्र को रौंद दिया है। छात्र की इस दर्दनाक मौत के कारण ग्रामीणों ने सड़क पर जाम भी लगा दिया है। फिलहाल बस के ड्राइवर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन ग्रामीणों ने बस को आग लगा दी है। सड़क किनारे बस पूरी तरह जलकर राख हो गई है। घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके हैं। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS