रिटार्यड SECL कर्मचारी से 13 लाख की ठगी, SBI के बैंककर्मी पर गंभीर आरोप

अनूपपुर। जिले के कोयलांचल क्षेत्र जमुना कोतमा में बैंक दलाली और सूदखोरी चरम पर है। सीधे-साधे, अनपढ़, अशिक्षित, कॉलरी कर्मचारी को बैंक दलाल व सूदखोर अपने मकड़जाल में फसाकर उनकी खून पसीने की जिंदगी भर की कमाई पलक झपकते ही डकार जाते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड कॉलरी कर्मचारी से 13 लाख रूपये की ठगी की गई है। इस इलाके में पैसों की धोखाधड़ी के मामले पूर्व में भी प्रकाश में आ चुके हैं।
यह मामला एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र का है, जहां खदान से 1 जुलाई 2017 को सेवानिवृत्त हुए कॉलरी कर्मचारी घिसनू बैगा पिता बिहारीलाल बैगा से धोखाधड़ी कर 13 लाख रूपये वसूल लिए गये हैं। प्रार्थी भालूमाड़ा, कदमटोला का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर से शिकायत करते हुए काशी घसीया नामक व्यक्ति के ऊपर पैसों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। प्रार्थी का आरोप है कि काशी घसीया द्वारा घिसनू बैगा के खाते से धोखाधड़ी कर 13 लाख रूपए निकाल लिए गए हैं।
काशी घसिया जो कि कुछ साल पहले भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोतमा कालरी में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत था। पूर्व दैनिक वेतन भोगी बैंक कर्मचारी काशी घसिया ने पीड़ित की खून पसीने की कमाई को पलक झपकते ही धोखाधड़ी कर हड़प लिया है। प्रार्थी का आरोप है कि अशिक्षित होने की वजह से आरोपी ने पर्चे में अंगूठा लगवा लिया और मेरे खाते से रूपये निकाल लिए।
घिसनु बैगा ने काशी घसिया के ऊपर आरोप लगाया है कि उसके पैसे से काशी घसीया ने एक चार पहिया वाहन, 2 नग दो पहिया वाहन एवं गांव में जमीन भी खरीदी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS