bhopal news: ग्रीन बेल्ट से पहले दिन हटाए 138 टीन-टप्पर और गुमटियां, आशाराम बापू-आईटी चौराहा तक हटाया अतिक्रमण

bhopal news: भोपाल। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सख्ती के बाद शनिवार से जिला प्रशासन और नगर निगम के अफसरों ने राजधानी के ग्रीन बेल्ट एरिया से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। पहले दिन बैरागढ़, नीलबड़, खजूरी बायपास, साकेतनगर समेत कई जगहों से टीन-टप्पर, गुमठियों के 138 अतिक्रमणों को जेसीबी से हटाया गया। शहर की कुल 692 लोकेशन से अतिक्रमण हटाया जाना है।
एसडीएम, ननि अमला, पीडब्ल्यूडी और सीपीए के अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में आशाराम बापू से आईटी चौराहा तक 70, ग्यारह मील बाईपास पर 28, नीलबड़ बरखेड़ा नाथू रोड पर 15 अतिक्रमण हटाए। खजुरी बायपास और साकेत नगर 2 सी सेक्टर से 25 अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण लोकेशन अयोध्या नगर बायपास रोड पर स्थित है। इसके साथ नीलबड़ से मुगालिया छाप, पटेल नगर बायपास से 11 मील रोड, करौंद बायपास रोड भानपुरा चौराहा से आशाराम बापू चौराहा पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS