मुरैना में 14 साल की छात्रा को ढाई घंटे तक बनाया बंधक, छेड़छाड़ से बचने खाली टंकी के पीछे छिपी

मुरैना में 14 साल की छात्रा को ढाई घंटे तक बनाया बंधक, छेड़छाड़ से बचने खाली टंकी के पीछे छिपी
X
मध्यप्रदेश के मुरैना में 14 साल की छात्रा के अपहरण और छेड़खानी की घटना हुई है। आरोपी एक छात्रा को रास्ते से जबरन घर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। छात्रा खुद को बचाने के लिए घर में रखी एक खाली टंकी के पीछे छिप गई। छात्रा नहीं मिली तो आरोपी घर में ताला लगाकर चला गया। बाद में उसकी मां आई और छात्रा को निकाला। उसने घर जाकर परिवार को पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस थाने में रपोर्ट दर्ज कराई गई है। छात्रा को लगभग ढाई घंटे तक बंधक रहना पड़ा।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना में 14 साल की छात्रा के अपहरण और छेड़खानी की घटना हुई है। आरोपी एक छात्रा को रास्ते से जबरन घर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। छात्रा खुद को बचाने के लिए घर में रखी एक खाली टंकी के पीछे छिप गई। छात्रा नहीं मिली तो आरोपी घर में ताला लगाकर चला गया। बाद में उसकी मां आई और छात्रा को निकाला। उसने घर जाकर परिवार को पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस थाने में रपोर्ट दर्ज कराई गई है। छात्रा को लगभग ढाई घंटे तक बंधक रहना पड़ा।

घटना के समय घर में सिर्फ आरोपी था

जानकारी के अनुसार घटना के समय आरोपी के अलावा घर में कोई और नहीं था। जब आरोपी की मां आई, तो उसने छात्रा को बाहर निकाला। घटना 2 जनवरी की है। छात्रा ने अपने घर पहुंचकर परिजन को सारी बात बता दी। परिवार के लोग छात्रा को लेकर सीधा नूराबाद थाने पहंचे। रिपोर्ट दूसरे दिन 3 जनवरी को लिखी गई। छात्रा बिचौला हरिजन छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती है। परिवार माता बसैया इलाके के खड़िया का पुरा गांव में रहता है।

Tags

Next Story