indore news; नवरात्री में माता दर्शन के लिए पहुंची 14 वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत, झूला झूलते वक्त हुआ हादसा

इंदौर ; मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां माता के दर्शन के लिए पहुंचे एक 14 वर्षीय बालिका की करंट लगने की वजह से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बालिका अपने माता पिता के साथ इंदौर के बिजासन माता मंदिर पहुंची थी। इस दौरान मंदिर के समीप लागे मेले में बच्ची अपने छोटे भाई के साथ झूला झूलने के लिए चली गई। लेकिन तभी अचानक से झूले में करंट लग गया। जिसकी चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। इस दौरान आठ वर्षीय भाई भी झुलसा लेकिन पिता ने समय रहते उसे बचा लिया। हादसे के बाद बच्ची के माता पिता उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल लेकर गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस दुखद हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
रविवार रात 12 बजे की है घटना
बता दें कि ये हादसा रविवार रात 12 बजे के आसपास हुआ। जब पवन इंदौर एयरपोर्ट के समीप पहाड़ी में स्थित बिजासन माता मंदिर पर दर्शन करने गए थे। इस दौरान बेटी कनक और बीटा नयन ने बड़े झूले पर झूलने की बात कही। जिसके बाद पिता उन्हें लेकर वहां पहुंचे। लेकिन इस दौरान अचानक से झूले में करंट लग गई। जिसकी वजह से 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। तो वही नयन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते पवन के परिवार की खुशियां गम में बदल गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS