indore news: पेन किलर इंजेक्शन लगाते ही 16 वर्षीय नाबालिक की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप

indore news: पेन किलर इंजेक्शन लगाते ही 16  वर्षीय नाबालिक की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप
X
परिजनो ने बताया कि 16 साल के प्रेम के कान में फुंसी होने के कारण उसे एमवाय अस्पताल में 18 अगस्त को भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद वह कुछ देर तक ठीक था और बातचीत भी कर रहा था। लेकिन नर्स ने जैसे ही इंजेक्शन लगाया उसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। इंजेक्शन लगाने के 10 मिनट बाद बच्चे का एक तरफ का अंग काम करना बंद हो गया।

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक नाबालिक युवक की पेन किलर और एंटीबायोटिक का इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई। बता दें कि दाल दहलाने की घटना एमवाय अस्पताल की है। जहां पर 16 वर्ष नाबालिक युवक प्रेम कश्यप के कान में फुंसी होने के कारण परिजनों उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया था। लेकिन आपरेशन के बाद बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद से आक्रोशित परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की हुई मौत

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिजनो ने बताया कि 16 साल के प्रेम के कान में फुंसी होने के कारण उसे एमवाय अस्पताल में 18 अगस्त को भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद वह कुछ देर तक ठीक था और बातचीत भी कर रहा था। लेकिन नर्स ने जैसे ही इंजेक्शन लगाया उसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। इंजेक्शन लगाने के 10 मिनट बाद बच्चे का एक तरफ का अंग काम करना बंद हो गया। इस बार में जब डाक्टरों को बताया गया तो उन्होंने कुछ नहीं कहा। जिसके बाद डॉक्टर और नर्स घबराए हुए आपस में बात करने लगे। लेकिन जब उसने बच्चे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कई जवाब नहीं दिया।

पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारण का खुलासा

इसके बाद काफी देर तक परिजन डॉक्टर्स के जवाब का इंतजार करते रहे। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में डॉक्टर और नर्स की लापरवाही को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अरबिंदो अस्पताल भेजा। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्चे की अचानक हुई मौत के बाद से परिजन सदमे में है। वही इस मामले को लेकर सफाई देते हुए अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह दुर्लभ घटना है। ऑपरेशन के दौरान किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई। फ़िलहाल मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


Tags

Next Story