भोपाल,संत हिरदाराम नगर सहित मंडल के 17 रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में हुए शामिल, यात्रियों को मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

भोपाल। रेलवे ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में भोपाल रेल मंडल के भोपाल,संत हिरदाराम नगर, नर्मदापुरम,इटारसी सहित करीब 17 को भी शामिल किया है। योजना के तहत स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। इसके लिए छोटे से छोड़े स्टेशन पर करीब 300 करोड़ रुपए खर्च हो सकेंगे। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई।
रेलवे अधिक के अनुसार अमृत काल के पहले बजट में रेलवे के विकास के नाम पर 2.41 लाख करोड़ का भारी-भरकम बजट मिला है। जिससे इस बजट में चल रही परियोजनाओं को पूरा करने के साथ ही यात्री सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया गया है। रेलवे मंत्रालय द्वारा देशभर के 1275 स्टेशनों को अमृत भारत के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। जिसमें मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। बजट में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर भी बल दिया गया है, जिसके तहत मध्यप्रदेश के 80 स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा।
योजना में मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन शामिल
अमृत भारत स्टेशन योजना में मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं। इस साल के अंत तक इन स्टेशनों को लेकर कार्ययोजना तैयार कर ली जाएगी। इनमें भोपाल मंडल के 17 स्टेशन शामिल है। जिसमें भोपाल,संत हिरदाराम नगर, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, बनापुरा, खिरकिया,हरदा, बीना, सांची, गंजबासौदा, विदिशा, अशोकनगर, गुना, रूठियाई,शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी स्टेशनों को शामिल किया गया गया है। तो वहीं प्रदेश के ग्वालियर , हरदा, हरपालपुर, होशंगाबाद,इंदौर, जबलपुर, आदि स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS